कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को सतर्कता बरतते हुए तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इन तीन कार्य दिवसों की एवज में हाईकोर्ट में एक दिन अप्रैल माह में और ग्रीष्मावकाश के शुरुआती दो दिन न्यायिक कार्य के लिए खोला जाएगा।
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता के तहत हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ में 19, 20 व 21 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जगह चार अप्रैल और एक व दो जून को हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य होगा। कोरोना के प्रभाव की रोकथाम के लिए गठित कमेटी की संस्तुति पर मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक समिति के सभी जजों से वार्ता के बाद हाईकोर्ट तीन दिन के लिए बंद करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद
• Freedom Bharat