मौसम का बदलता मिजाज: छोटे ब्रेक के बाद ठंड ने फिर बोला धावा,


सर्दी ने छोटे से ब्रेक के बाद शीतलहर के साथ फिर से धावा बोल दिया है। पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होने के चलते सोमवार के बाद मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। सूर्यदेव दिनभर बादलों की ओट में छिपे रहे। रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।




पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह सक्रिय हो गया है। 6 से 9 जनवरी तक इसका असर बना रहेगा। इसके चलते मेरठ समेत दिल्ली-एनसीआर में 8 जनवरी को तेज बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं।

सोमवार को भी देर शाम तक रुक रुककर बूंदाबांदी हुई। मौसम कार्यालय पर सोमवार को अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 82 व न्यूनतम 78 प्रतिशत दर्ज की गई । 0.4 मिमी बारिश हुई। 




9 से 13 जनवरी तक कड़ाके की ठंड
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते दिसंबर में तेज बारिश हुई थी। 30 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड पड़ी थी। अधिकतम तापमान 7 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। इसके बाद धूप खिलने से 5 जनवरी तक राहत मिली थी। तापमान बढ़कर 21 डिग्री तक पहुंच गया था। दोबारा से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 9 से 13 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, मेरठ, बागपत के साथ मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान व उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है।




लगातार बढ़ रहा एक्यूआई
हाईवे पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने से पल्लवपुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़ रहा है । सोमवार को पल्लवपुरम का एक्यूआई खतरनाकर स्तर पर 354 पहुंच गया। जहरीली हवाओं से इस   इलाके के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। गंगानगर का एक्यूआई 252 व जयभीमनगर 249 रहा। मेरठ जिले का औसत एक्यूआई 284 रहा।