भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम पहुंच गए और जमकर हंगमा किया

मेरठ में सोमवार को हापुड़ अड्डा चौराहे पर नगर निगम और पुलिस द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा के मंडल महामंत्री हरीश चावला की सड़क से दुकान यानी अतिक्रमण हटाने पर मंगलवार सुबह भाजपा महानगर मंत्री दीपक शर्मा के नेतृत्व में 15-20 भाजपा कार्यकर्ता नगर निगम पहुंच गए और जमकर हंगमा किया। वहीं अपर नगर आयुक्त का घेराव किया। 


आज सुबह अतिक्रमण हटाने के निगम और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के विरोध में भाजपा समर्थक बैठक ले रही अपर नगर आयुक्त श्रद्धा से मिलने पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने बैठक का हवाला दिया तो नेता नाराज हो गए और उन्होंने अपर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया।

जैसे ही अपर नगर आयुक्त अपनी गाड़ी में बैठ कर जाने लगी तो भाजपा के सभी कार्यकर्ता गाड़ी के आगे और पीछे बैठ गए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी बीच भाजपा के महामंत्री महेश वाली भी मौके पर पहुंच गए।

काफी समझाने बुझाने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता अपर नगर आयुक्त की गाड़ी के आगे और पीछे से उठे और वार्ता के लिए अंदर कमरे में पहुंच गए यहां पर भी भाजपाइयों ने अधिकारियों पर जबरदस्ती भाजपा नेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया इस दौरान अधिकारी और भाजपा नेताओं में तीखी नोकझोंक भी हुई।