कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की सीबीआई जांच होगी।

कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की सीबीआई जांच होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह आदेश मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह की याचिका पर आदेश दिया है। 


मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उनकी पत्नी लगातार मौत के पीछे साजिश बता रही हैं। इसके लिए उन्होंने सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। आपको बता दें कि बागपत की जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी। कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर हत्या का आरोप लगा था। 

बता दें कि साल 2018 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी। तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने जेल में बंद सुनील राठी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सुनील राठी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की। चर्चित प्रकरण का ट्रायल जिला जज राम मनोहर नारायण मिश्रा की कोर्ट में चल रहा है।  

ये था पूरा मामला
बड़ौत से बसपा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में भाजपा नेता लोकेश दीक्षित और उनके भाई नारायण दीक्षित से साल 2017 में मोबाइल के जरिये रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस की जांच में मुन्ना बजरंगी का नाम सामने आया था। इसी मामले में आठ जुलाई 2018 की रात बजरंगी को बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था।